शिक्षक दिवस के अवसर पर रानीगंज में कार्यक्रम का आयोजन

author-image
New Update
शिक्षक दिवस के अवसर पर रानीगंज में कार्यक्रम का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब आफ रानीगंज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां लायंस क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष संदीप केडिया तथा राजेश जिंदल की अगुवाई में क्रार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य ने रानीगंज के इतिहास को बयां किया। उन्होंने रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स सहित रानीगंज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के इतिहास को उजागर किया। उन्होंने खास तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति गोविंद राम खेतान के योगदान को याद करते हुए कहा कि रानीगंज सहित पूरे शिल्पांचल के विकास में उनका अहम योगदान रहा। इसके साथ ही उन्होंने समाज निर्माण में शिक्षकों की भुमिका पर रोशनी डालते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षक सबसे अहम भुमिका निभाते हैं। इस मौके पर विश्वदेव भट्टाचार्य मुक्ता भट्टाचार्य बासुदेव गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।