चौरंगी फाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर खुलेआम चल रहा बाइक से कोयले की तस्करी

author-image
New Update
चौरंगी फाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर खुलेआम चल रहा बाइक से कोयले की तस्करी

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कुल्टी थाना क्षेत्र के चोरांगी फाड़ी क्षेत्र में कई दिनों से दिनदहाड़े राष्ट्रीय राज्यमार्ग से बाइक द्वरा कोयला तस्कर खुलेआम कोयले की तस्करी सुबह से दोपहर तक कर रहे है। बता दे चोरांगी फाड़ी से सटे राष्ट्रीय राज्यमार्ग जिससे कोयले की तस्करी की जा रही है वो पुलिस फाड़ी से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है। चौरंगी फाड़ी पुलिस दिन भर गस्त लगाती है, वहाँ दिन के उजाले में खुलेआम कोयला तस्कर सुबह से दोपहर तक बाइक पर भारी मात्रा में कोयले को लाद कर राष्ट्रीय राज्यमार्ग से संलग्न विभिन्न इट एंव कोयला भट्टो में अवैध रूप से कोयले की खपत करते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दामागोड़िया कोयला खदान एंव साइडिंग समेत बोरिरा खदान से सलंग्न क्षेत्र से कोयला को अवैध रूप से खनन कर, मोटरसाइकिल एंव स्कूटर के द्वारा लाद कर दिनदहाड़े राष्ट्रीय राज्यमार्ग से सलंग्न विभिन्न कोयला एंव ईंट भट्ठों समेत अन्य कारखाना में अवैध रूप से खपत किया जा रहा है। हालांकि यह कहना गलत नही होगा कि यह सब कुल्टी की चौरंगी पुलिस के आँख के सामने हो रहा है क्योंकि की चोरांगी फाड़ी से कुछ मीटर की दूरी पर ही यह तस्करी का व्यापार कई दिनों से फल-फूल रहा है और पुलिस चुप-चाप मुखदर्शक बनी बैठी है। मामले में कुल्टी एंव चौरंगी पुलिस दोनों पर सवाल उठ रहे है कि क्षेत्र में कोयले का यह अवैध व्यापार कैसे चल रहा है।​