VIDEO: रणबीर कपूर की बैक में उठा दर्द

author-image
New Update
VIDEO: रणबीर कपूर की बैक में उठा दर्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों लगातार अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म कल यानी कि 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी दिल्ली पहुंचे थे। अब फिलहाल रणबीर और आलिया भट्ट दोनों मुंबई लौट आए हैं। जहां एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया। इस दौरान रणबीर कपूर ने मीडिया को बताया कि उनकी कमर में बहुत ज्यादा दर्द है। इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डालकर चलते हुए देखा गया। जहां आलिया ने मैचिंग लोअर्स के साथ प्लेन ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी, वहीं रणबीर मैचिंग जोड़ी ट्राउजर के साथ ब्राउन टी-शर्ट पहने नजर आए।