स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नाचते-नाचते मौत की घटनाएं एकाएक बढ़ गई हैं। अब जम्मू में एक शख्स की नाचते-नाचते मौत की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को जम्मू के बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान योगेश गुप्ता नाम का शख्स मां पार्वती के रोल में डांस कर रहा था। काफी देर तक डांस करने के बाद युवक अचानक जमीन पर गिरा और उठा ही नहीं। उसे डॉक्टरों पर ले जाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई। ​देखे वीडियो।