रिलीज हुआ तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' का दमदार ट्रेलर

author-image
Harmeet
New Update
रिलीज हुआ तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' का दमदार ट्रेलर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' थोड़े देर पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिनमें तमन्ना का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में तमन्ना एक देसी पहलवान का किरदार निभा रही हैं, जो अखाड़े में अच्छे अच्छों को धूल चटाती है। तमन्ना के किरदार का नाम है बबली जो असोला फतेहपुर गांव की रहने वाली है। तमन्ना के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला,अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है मधुर भंडारकर ने और 23 सितंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में स्ट्रीम होगा।