एसटीएफ ने भारी मात्रा में आग्नेशास्त्र किया बरामद, दो गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
एसटीएफ ने भारी मात्रा में आग्नेशास्त्र किया बरामद, दो गिरफ्तार

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: बंगाल-झारखंड सीमा से सटे रूपनारायणपुर डाबर मोड़ से राज्य एसटीएफ टीम ने दो युवक को सोमवार सुबह भारी मात्रा में आग्नेशास्त्र के साथ धर दबोचा है। दोनों युवक के पास से एसटीएफ की टीम ने 12 पिस्तौल समेत 40 कारतुस बरामद किया है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार चित्तरंजन आसनसोल मार्ग पर पैदल आ रहे दोनों युवक को रूपनारायणपुर डाबरमोड़ पर रोक कर तलाशी ली, तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी की, युवकों के बैग से 9एमएम, 315/8 एमएम, 7.65 एमएम, 7 एमएम के करीब 40 कारतुस, दो खाली मैगजीन, समेत दो 7 एमएम, दो 9 एमएम, छह सिंगल पाइप गन, दो कार्बाइन समेत कुल 12 पिस्तौल बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रंजीत शर्मा उर्फ छोटू और बलराम रवानी उर्फ प्रसाद के रूप में हुई है, जो बिहार के भोजपुर जिले के बताये जा रहे है। दोनों बिहार के भागलपुर और मुंगेर से भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बैग में भर कर बस से कृष्णानगर के नाकाशियापर थाना क्षेत्र में किसी साहब नाम के व्यक्ति के पास डिलेवरी करने जा रहे थे। दोनों आसनसोल से कृष्णानगर के लिये बस के लिये जा रहे थे। इस दौरान एसटीएफ टीम ने दोनों को डाबरमोर में धर दबोचा। एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार दोनों युवक एंव बरामद हथियारों को सोमवार सालानपुर थाना के हवाले कर मामले में लिखित शिकायत की है। वही सालानपुर थाना पुलिस ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर लिया है। सोमवार एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार युवकों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर 14 दिनों की हिरासत की अपील की है। वही माना जा रहा है हिरासत में युवकों से पूछताछ के बाद पूरे रैकेट से पर्दा उठ सकता है।