तिब्बत से सटे सिचुआन में भूकंप के तेज झटके

author-image
Harmeet
New Update
तिब्बत से सटे सिचुआन में भूकंप के तेज झटके

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर में 16 किमी की गहराई पर थी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। तिब्बती पठार को भी भारी भूकंपों के लिए प्रवण माना जाता है क्योंकि यह उस जगह पर बैठता है जहां टेक्टोनिक यूरेशियन और भारतीय प्लेटें मिलती हैं, जो अक्सर भारी बल से टकराती हैं। इस लिए तिब्बत से सटे सिचुआन प्रांत को भूकंप से अधिक खतरा रहता है।