इतने जिलों में लागु होने जा रही है गोल्ड हॉलमार्किंग

author-image
New Update
इतने जिलों में लागु होने जा रही है गोल्ड हॉलमार्किंग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गांव-कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक में सोने के आभूषणों के खरीदारों को अक्सर शिकायत सोने की शुद्धता और उसके रेट को लेकर रहती है। दुकानदार 18 कैरेट सोने वाले आभूषण देकर 22 कैरेट का दाम ले लेता है । अब यह हेराफेरी नहीं चलेगी। देश के 256 जिलों में आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू हो चुकी है। इसमें 32 और जुड़ गए हैं। अब गहनों पर उनकी शुद्धता के लिए कुल 288 हॉलमार्किंग केंद्र बन गए हैं। बता दें स्वर्ण आभूषणों पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग करने के आदेश को पहले चरण में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। आने वाले समय में और जिलों को अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश के अंतर्गत शामिल किए जाने की संभावना है। ​