टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज जामुड़िया वासियों द्वारा मां भगवती पूजा मनाई गई। पूरे प्रदेश के साथ जामुड़िया में भगवती की पूजा जोर-शोर से देखने को मिली। इस समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि यह पूजा कई साल पहले शुरू हुई थी लेकिन पिछले पांच सालों में इस पूजा में भीड़ होने लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि मां दुर्गा पूजा की तरह ही पूजा पूरी होती है, जिसमें सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी के चार दिन मनाकर पूजा पूरी की जाती है। मां को चावल लौकी और बकरी की बलि दी जाती है। उस समुदाय की महिलाओं ने कहा कि यह पूजा हमारे मोहल्ले में साल की एकमात्र बड़ी पूजा है।