सालानपूर ब्लॉक में सात दिवसीय करमा उत्सव को धूम-धाम से मनाया गया

author-image
New Update
सालानपूर ब्लॉक में सात दिवसीय करमा उत्सव को धूम-धाम से मनाया गया

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपूर ब्लॉक अन्तर्गत अल्लाडीह ग्रामपंचायत के कोलाडाबार फुटबॉल मैदान में रविवार सालानपूर ब्लॉक घटवाल आदिवाशी समाज द्वारा प्रकृति उपासना का पर्व करमा उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। घटवाल समाज की महिलाओं एंव पुरुषों ने ढोल बजा कर एंव अपने सांकृतिक नृत्यों के साथ करमा गीत गा कर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव घटवाल महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कासिनाथ सिंह का पुष्पा गुच्छ दे कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा करमा पूजा पंडाल में करमा पेड़ को प्रणाम कर एंव आरती कर के करमा उत्सव को पूरे परम्परा के साथ सुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के उचमाध्यमिक एंव माध्यमिक मेघावी आदिवासी छात्राओं को सम्मानित किया गया।



मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा करमा उत्सव समारोह में वो प्रत्येक वर्ष आते है। आदिवासी समुदाय की संस्कृति जो बहुत ही सुंदर है करमा पर्व में सब मिल कर सब बड़े धूमधाम से मनाते है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी समुदाय के विकास के लिये कार्य करती आ रही है।

इस दौरान जिलापरिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, समाजसेवी देवदास चटर्जी, अल्लाडीह पंचायत प्रधान सलीम मिया, उप प्रधान पार्बती किस्कू, उज्जल मंडल, सुजीत मोदक, हिन्दी प्रोकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, समेत घटवाल समाज के ब्लॉक सचिव शिबू राय, लखाय राय, शंकर राय, कालिपदो राय, पिंटू राय एंव अन्य मौजूद रहे।