रात में ये काम करने से 7 आरोपियों को लिया गया हिरासत में

author-image
New Update
रात में ये काम करने से 7 आरोपियों को लिया गया हिरासत में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र के डोंबिवली में लूट की साजिश रच रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों का सामान जब्त किया है। इनमें दो नाबालिग है। पुलिस ने अनुसार, सभी रिक्शा चालक हैं। आरोपी दिन में रिक्शा चलाते थे और रात के समय हथियार दिखाकर राहगीरों से लूटपाट करते थे। डोंबिवली के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुराडे ने कहा कि डोंबिवली थाना क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारी योगेश सानप को सूचना मिली थी कि म्हसोबा नगर, म्हसोबा चौक, ठकुर्ली रेलवे स्टेशन से रात के समय आने-जाने वाले लोगों को 90 फीट रोड पर अंधेरे में कुछ लोग हथियार दिखाकर, धमकाकर लूटने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना के तहत पुलिस ने जाल बिछाकर सात आरोपियों को हिरासत में लिया। ​