स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज सुबह भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना विमानतल पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बता दें कि विश्व के सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत के साथ सभी आनुषांगिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन मंत्री जुटेंगे। यह पहला मौका है, जब अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए छत्तीसगढ़ का चयन किया गया है। यह बैठक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने स्थित जैन मानस भवन में होगी। इसकी शुरुआत 10 सितंबर को होगी और 12 सितंबर तक चलेगी।​