14 साल का रिकॉर्ड टूटा तब हुई बारिश

author-image
New Update
14 साल का रिकॉर्ड टूटा तब हुई बारिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। मानसून के दौरान अब तक कम ही बारिश दिल्ली में हुई है। पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई वहीं नोएडा के कई हिस्सों में भी बारिश हुई। बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से पहले कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया गया था। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार दिन के दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया। IMD के अनुसार, अगस्त में दिल्ली में केवल 41.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो बीते लगभग 14 वर्षों में सबसे कम है और इसके लिए उत्तर-पश्चिम भारत में किसी भी प्रमुख मौसम प्रणाली की अनुपस्थिति को जिम्मेदार माना जा रहा है।​