टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में जामुड़िया थाने की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर राहुल रुईदास तथा दानिश अहमद खान को गिरफ्तार किया। राहुल भनोड़ा के खासकुटी मोड़ का रहने वाला है, तो वही दानिश धवाडांगा क्षेत्र का निवासी है। इन पर आरोप है कि यह मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्त है। जमुड़िया पुलिस ने इन दोनों को कल रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में इनके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ जो कि उन्होंने बाराबनी थाना अंतर्गत भनोड़ा गांव से चुराया था। इसके बाद जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में 4 और मोटरसाइकिलों के बारे में पता चला, जो उन्होंने विभिन्न समय पर चुराया था। राहुल देव मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन चारों मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। इसके बाद भी जामुड़िया थाना द्वारा इन आरोपियों से पूछताछ जारी रखी गई और उन्होंने स्वीकार किया कि सिर्फ यह पांच मोटरसाइकिल ही नहीं उन्होंने समय-समय पर आसनसोल और बाराबनी के अन्य इलाकों से भी कई मोटरसाइकिलों की चोरी की है। इसके उपरांत जामुड़िया थाने की पुलिस द्वारा इन दोनों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। आज उनको पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी के साथ आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया।