राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल बाराबनी विधानसभा के पंचगछिया पंचायत मे अलग-अलग तीन योजनाओं के तहत कुल 16 लाख रुपए बराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय की अनुशंसा व राज्य सरकार की अनुप्रेरणा से आवंटित किया गया। जिसमे पंचगछिया पंचायत इलाके के गाँधी नगर मे नए आइसीडीसी का नवनिर्माण हुआ, जिसकी लागत करीब 11 लाख रुपए है, वहीं पंचगछिया पंचायत के ही माझी पाड़ा मे सबमर्शल पम्प का उद्घाटन हुआ, जिसकी लागत करीब तीन लाख 50 हजार रुपए की है। साथ ही पंचगछिया पंचायत मे ही एक जरजर आइसीडीसी भवन की मरमत का कार्य करीब डेढ़ लाख रुपए आवंटित कर शुरू की गई। जिसको लेकर इलाके के लोगों मे ख़ुशी का माहौल है। वहीं इस मामले मे विधायक सह मेयर विधान उपाध्याय ने बताया की आसनसोल नगर निगम अंतर्गत जितने भी बाधित विकाश कार्य हैं। उन सभी को पूरा किया जाएगा। साथ ही अन्य विकाश कार्यों का भी शिल्पाँचल मे सुभारम्भ होगा।
उपस्थित थे विधायक सह माहानगरिक विधान उपाध्याय, बाराबनी बीडीओ, सीडीपीओ, आईसीडीसी, बाराबनी मोनादीपा माजी, बाराबनी सुपर वाईजर आईसीडीसी चर्चिता गांगुली, बाराबनी पंचगछिया प्रधान मनोरंजन बनर्जी, कन्यापुर फाड़ी प्रभारी लखीनारायण, बाराबनी ब्लॉक पंचायत सभापति माला बाउरी, उपसभापति सुकुमार साधु, महिला ब्लॉक अध्यक्ष भभानी केश, प्रदीप मिश्रा, भूषण पाठक समेत आईसीडीसी कर्मीगण मौजूद रहे।