बनाये मसाला पूड़ी

author-image
New Update
बनाये मसाला पूड़ी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बारिश के मौसम में अक्सर सभी तला-भुना खाने को पसंद करते है। चाय के साथ पूड़ी जबरदस्त कॉम्बिनेशन है।



आटा गूंधते समय इसमें नमक, थोड़ा सा घी और अचार का मसाला मिलाएं। इसके बाद बारीक कटा प्याज और कटी हरी मिर्च डालें। पूड़ी का आटा थोड़ा टाइट रखा जाता है। इसके लिए आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर इसको मसलें। ऐसा करने से आटा टाइट बनेगा। अब आटे को ढंककर कम से कम 20 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद पूड़ी बेलते वक्त ध्यान रखे कि इसको ज्यादा पतला ना बेलें वर्ना पूड़ी फूलेगी नहीं। आटे की लोई को थोड़ा सा तेल या रिफाइंड लगाकर बेलें। कढ़ाई में रिफाइंड या घी जिसमें भी आप पूड़ी बनाना चाहें, ले लें। जब रिफाइंड गर्म हो जाए तो इसमे पूड़ी डालें। पूड़ी डालते ही फूलने लगेगी। मीडियम आंच पर पूड़ी बनाएं। आपकी मसाला पूड़ी तैयार है।