स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सीधे-साधे से पर्दे पर दिखने वाले इस एक्टर को पहचान पाना मुश्किल है क्योकि उन्होंने अपना पूरा लुक ही बदल डाला है। अनस राशिद ने 'दिया और बाती हम' में सूरज राठी का रोल में था। उस वक्त इनके डोले-शोले भी थे। लेकिन अब दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलता है। अनस राशिद का जन्म 31 अगस्त 1980 में हुआ था। अनस राशिद के दो भाई और दो बहन हैं। इन्होंने उर्दू मीडियम स्कूल से पढ़ाई की है और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। वह एक ट्रेन्ड सिंगर भी हैं। गाने का उनको बेहद शौक है और वह साल 2004 में मिस्टर पंजाब का खिताब भी जीत चुके हैं।