छह गुना बढ़ा वायु प्रदूषण

author-image
New Update
छह गुना बढ़ा वायु प्रदूषण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद भले ही कुछ देर तक धूल हवा में रही हो, लेकिन इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) छह गुना तक बढ़ गया। इसकी वजह से भी लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई। हालांकि देर शाम को हुई झमाझम बारिश ने कुछ हद तक प्रदूषण और धूल से राहत दी।​

रविवार को ट्विन टावर ध्वस्त होने से पहले सेक्टर-93ए में सुबह छह से दोपहर दो बजे तक वायु प्रदूषण का स्तर 108 दर्ज किया गया, जबकि टावर ध्वस्त होने के बाद रात आठ बजे तक एक्यूआई 676 पहुंच गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। हालांकि सोमवार सुबह होते-होते कुछ सुधार देखने को मिला। रविवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे एक्यूआई 230 रहा।