स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर महीने का आगाज होने जा रहा है। जिस तरह अगस्त में 18 दिन बैंक हॉलिडे रहा था, उसी तरह अगले महीने भी छुट्टियों की लिस्ट लंबी है। आरबीआई के मुकाबिक, रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर में भी 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। सितंबर में गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात्र पर्व होने के कारण बैंकों में छुट्टियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का अवकाश जोड़ लें तो पूरे महीने में कुल 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से अगले महीने बैंक जाना है, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक कर लें।