एनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुंबईमें ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड का प्रयास करने वाली एक युवती को आरपीएफ के जवान ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया। सूत्र के मुताबिक दादर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती को उसके ब्वायफ्रेंड ने धोखा दिया था। काफी समय से वह रिलेशनशिप रही। युवती ने बताया कि वह शादी करना चाह रही थी, लेकिन उसके ब्वायफ्रेंड ने इसके लिए मना कर दिया। इससे युवती बुरी तरह से टूट गई थी। आरपीएफ अधिकारियों की पूछताछ में युवती ने कहा कि वह अपना सबकुछ लुटा चुकी है, और इस लिए सुसाइड का निर्णय ले ली। उसे अब जीवन से कोई मोह नहीं है।