टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज रानीगंज के हेड पोस्ट ऑफिस में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के लिए आधार संशोधन शिविर का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीय ने कहा की रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स के कई सदस्यों के आधार कार्ड में त्रुटि थी। लेकिन चेंबर के सदस्यों के पास इतना समय नहीं था की वह इसमें संशोधन करवा पाते। उन्होंने कहा कि जब उनको इस बात का पता चला तो उन्होंने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि इस संदर्भ में पहल की जाए। उन्होने कहा कि उनको खुशी है की प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनकी अपील पर तुरंत कार्रवाई की और आज इस शिविर का आयोजन किया गया। वही रानीगंज डाक विभाग के अधिकारियों ने भी कहा कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तकरीबन 75 सदस्यों के आधार कार्ड से संबंधित काम किए गए त्रुटियों को सुधारा गया उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे।