स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्रूड ऑयल के रेट में चल रही उठा-पटक के बीच पेट्रोल डीजल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। पिछले ढाई महीने से भी ज्यादा समय से घरेलू बाजार में पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले जुलाई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सरकार हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा करेगी। पिछले दिनों 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक जाने वाले क्रूड ऑयल के भाव में फिर से तेजी देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 93.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 100.7 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया। ​