अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को "अनिवार्य और कानूनी" बनाना है : केंद्रीय गृह मंत्री

author-image
Harmeet
New Update
अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को "अनिवार्य और कानूनी" बनाना है : केंद्रीय गृह मंत्री

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र ने विकसित देशों से भी अधिक दोषसिद्धि की दर और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री आज गांधीनगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी ( एनएफएसयू ) के पहले दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को "अनिवार्य और कानूनी" बनाना है। उन्होने ये भी कहा कि जब छह साल से अधिक की सजा वाले अपराध मामलों में फोरेंसिक साक्ष्य को अनिवार्य और कानूनी हो जाएंगे तो आप कल्पना कीजिए कि कितने फोरेंसिक विशेषज्ञ स्नातकों और दोहरे स्नातकों की आवश्यकता होगी, इससे एनएफएसयू का कोई भी छात्र बिना प्लेसमेंट ने नहीं रहेगा।यकीन है कि ये देश की न्याय प्रणाली के लाभकारी साबित होंगे और हम इस दिशा में दुनिया में सबसे आगे होंगे।