सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, एके 47 से खुद को मारी गोली

author-image
Harmeet
New Update
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, एके 47 से खुद को मारी गोली

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखंड में एक और जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या की है। पश्चिम सिंहभूम स्थित चक्रधरपुर के झरझरा स्थित सीआरपीएफ बेसकैंप में 60 बटालियन के 1 जवान ने बीते देर रात अपनी सर्विस एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के मुताबिक जवान की पहचान अजीत कुमार पाठक के रुप में की गई है और वे गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।



पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था। अजीत पिछले कई महीनों से वहीं पर तैनात थे। 26 अगस्त की रात किस बात को लेकर वह टेंशन में था और इसी बीच उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे कैंप में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक समेत अन्य मौके पर पहुंचे। कमांडेंट ने बताया कि अजीत ने किसी से फोन पर बात किया और फोन रखने के बाद खुद को गोली मार ली।