ट्विन टावर का काउंट डाउन शुरू

author-image
New Update
ट्विन टावर का काउंट डाउन शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ट्विन टावर का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अब सिर्फ 48 घंटे के वक़्त ही बचा है, नोएडा की उस ट्विन टावर को मटियामेट होने में। यानी ट्विन टावर में अब घड़ी की टिक टिक के साथ बिल्डिंग के गिरने का वक़्त बेहद नज़दीक आता जा रहा है। सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं, सारा इलाका खाली कराया जा चुका है। ​