स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक रूपनारायणपुर पीठाकेयरी मैदान में सुकांत स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय व पप्पू उपाध्याय विनर कप एंव बिशु मुंडा रनर कप का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तृणमूल नेता भोला सिंह, देवदास चटर्जी, युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय के पुत्र मणिराज उपाध्याय ने स्वर्गिया माणिक उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय एंव बिशु मुंडा की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर एंव फुटबॉल खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया। बता दे कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 33 हजार रुपये, एक कप एंव रनर टीम को 22 हजार नगद, एक कप दिया जायेगा। इस दौरान सुकांत स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुमन घोष, अध्यक्ष तापस पात्रो उपस्थित रहे। वही खेल को देखने के लिये स्थानीय लोग की भीड़ लगी रही।