सुकांतापल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति की तरफ से खुंटि पूजा का आयोजन

author-image
Harmeet
New Update
सुकांतापल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति की तरफ से खुंटि पूजा का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: गुरुवार को रानीगंज में सुकांतापल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति की तरफ से खुंटि पूजा का आयोजन किया गया। यह इस क्लब द्वारा आयोजित पूजा का दूसरा वर्ष है। इस मौके पर क्लब के सदस्य अमित मोर ने कहा की इस साल उनकी संस्था द्वारा आयोजित पूजा का यह दूसरा साल है। इस साल उनकी संस्था की तरफ से पाट उद्योग को थीम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि चंदननगर के कलाकारों द्वारा बिजली का काम करवाया गया है इसके जरिए वह सेफ ड्राइव सेव लाइफ सहित विभिन्न परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जिससे लोग जागरूक हो सके इसके, साथ ही उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।