New Update
/anm-hindi/media/post_banners/WHggHp2zve3cITFk76d0.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ''पुलिस आसनसोल से आई थी और मुझसे कुछ जानना चाहती थी, मैं इस घटना में शामिल नहीं हूं। पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। '', ऐसा कहना है बप्पा चट्टोपाध्याय का जिनपर आसनसोल सीबीआई कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती को धमकाने का आरोप लगा है। आप को बता दे बप्पा चट्टापाध्याय पूर्व बर्दवान कार्यकारी मजिस्ट्रेट कोर्ट के प्रधान लिपिक हैं और राज्य सरकार कर्मचारी संघ, राज्य सरकार कर्मचारी संघ की बर्दवान इकाई के सहायक सचिव बुधवार को उनके साथ खड़े रहे। तृणमूल और भाजपा दोनों ने दावा किया कि बप्पा विपक्षी दल से हैं। हालांकि दोनों राजनीतिक दलों ने कहा है कि बप्पा उनकी पार्टी के सदस्य नहीं हैं।​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)