स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज अलीगढ़ को तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वर्चुअली कार्यक्रम में लखनऊ से ही इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक सुबह साढ़े 10 बजे तक सीएम के कार्यक्रम वस्तुत की शुरुआत होगी। जिले की तीन बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च प्रस्तावित है। इसमें 84.56 लाख रुपये से लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए तैयार किए हास्टल व बैरक शामिल हैं। इसके अलावा आवास विकास द्वारा 6.95 करोड़ से तैयार किए महुआ खेड़ा थाना व छेरत में करोड़ों की धनराशि से बनी बैरक का लोकार्पण होगा। बैरक का निर्माण सीएंडडीएस ने किया है। जिले का प्रमुख कार्यक्रम महुआखेड़ा थाने में होगा। पुलिस-प्रशासनिक अफसर इसमें शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा।