स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राजधानी समेत राज्य में 14 मरीज मिले। अब तक इतने अधिक मरीज एक दिन में नहीं मिले थे। बीते 40 दिनों में स्वाइन फ्लू के 128 मामले सामने आए हैं। वहीं, छह लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक सर्वाधिक 67 केस रायपुर में मिले हैं। इनमें से 33 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। पूरे प्रदेश में अभी 61 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर व्यवस्था का दावा कर रहा है, लेकिन अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं ही नहीं हैं।​