बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, हथियारों की खेप बरामद

author-image
Harmeet
New Update
बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, हथियारों की खेप बरामद

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सरहद से आधुनिक हथियारों की खेप सीमा सुरक्षा बल के हाथ लगी। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों ने पंजाब में अशांति और दहशत फैलाने के खातिर यह खेप भेजी थी। हथियारों में छह मैगजीन समेत चार एके-47 राइफल, चार मैगजीन वाली दो एम-3 सब-मशीनगन व दो पिस्तौल समेत चार मैगजीन शामिल हैं। बीएसएफ व पंजाब पुलिस पूरे इलाके की तलाशी करने में जुटी है। सरहद से हथियार पकड़ने की बीएसएफ बटालियन-182 के कमांडेंट विपन कुमार ने पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात के समय बीएसएफ ने चौकी जोगिंदर के सामने सतलुज दरिया के दूसरी तरफ लगी फेंसिंग पार पाक तस्करों की गतिविधियां देखीं। अंधेरा घना होने के कारण कुछ पता नहीं चल रहा था। पाक तस्कर हथियारों की खेप फेंककर चले गए थे। बीएसएफ बटालियन-182 के जवानों ने सोमवार रात्रि पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी और मंगलवार सुबह होते ही उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आधुनिक हथियारों की खेप सीमा सुरक्षा बल के हाथ लगी।