एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पंजाब का माहौल खराब करने के लिए आतंकियों द्वारा करवाई गई टारगेट किलिंग में हथियार मुहैया करवाने वाले गैंगस्टर धर्मेंद्र उर्फ गुगनी के साथी को पुलिस ने काबू किया है और उसका नाम नवप्रीत सिंह उर्फ नवी है। उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपी नवी के खिलाफ थाना मेहरबान में केस दर्ज किया गया है और उसका पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।
ए.सी.पी. (क्राइम) सुमित सूद ने कहा कि ए.एस.आई. सुखदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गौंसगढ़ के पास नाकाबंदी की थी और इसी दौरान पुलिस ने नवी को काबू कर उससे अवैध हथियार बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नवी जेल में बैठे गैंगस्टर धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुगनी का साथी है जो आतंकियों को हथियार मुहैया करवाने के साथ कई गैंगवार की वारदातों में भी नामजद है।