स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग वक्त करते शिल्पा शेट्टी घायल हो गई थी, जिसके बाद उन्होने भले ही काम से ब्रेक ले लिया लेकिन वो योगा से दूरी नहीं बना पाईं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही योगा करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान है दरअसल शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट योगा करते हुए का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा शेट्टी यह कहती हुई नजर आ रही है कि पैर टूटा है पर हौसला नहीं योगा ही सही। इसके अलावा एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "10 दिन के आराम के बाद, मुझे एहसास हुआ कि स्ट्रेचिंग न करने के लिए कोई बहाना पर्याप्त नहीं है। भले ही मुझे चोट लगी हुई है, लेकिन मैंने पर्वतासन की रेगुलर एक्सरसाइज करने का फैसला किया, इसके बाद उत्थिता पाश्र्वकोणासन, और भारद्वाजसन के साथ योगाभ्यास खत्म किया।"