क्यों मनाया जाता है महिला समानता दिवस?

author-image
Harmeet
New Update
क्यों मनाया जाता है महिला समानता दिवस?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिला समानाता दिवस यानी की वुमन इक्वीलिटी डे, जिसे आज यानी 26 अगस्त को मनाया जाता है। कानून की नजर में भले ही महिला और पुरुष को बराबर का अधिकार मिला हुआ हो, लेकिन समाज में उन्हें आज भी पुरूष के बराबर का अधिकार नहीं मिला है। समाज में अभी भी महिलाओं को लेकर लोगों के मन में दोहरी मानसिकता होती है। पहले महिलाओं को अमेरिका में वोट देने का भी अधिकार नही था। 50 सालों तक चली लड़ाई के बाद अमेरिका में महिलाओं को 26 अगस्त 1920 के दिन वोटिंग का अधिकार मिला। इस दिन को याद करते हुए महिला समानता दिवस मनाया जाने लगा।