गिल का कमाल, कैच से मैच घुमाया

author-image
Harmeet
New Update
गिल का कमाल, कैच से मैच घुमाया

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सिकंदर रजा का शानदार शतक भी जिम्बाब्वे को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत नहीं दिला सका। हरारे में खेले गए आखिरी वनडे में 13 रन से जीत हासिल करते हुए भारत 3-0 से वनडे सीरीज क्लीन स्वीप किया। पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगा चुके रजा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। रजा जिस समय आउट हुए जिम्बाब्वे को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और उन्होंने लांग ऑन बाउंड्री पर छक्का मारने की कोशिश, लेकिन बाउंड्री पर खड़े गिल ने बिना देरी किए डाइव मारते हुए रजा का शानदार कैच लपका। गिल का ये कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट भी रहा। शानदार फील्डिंग के बाद गिल ने बल्ले से भी कमाल दिखाया।