स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडे विवादों में घिर गए हैं। मामला उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटो के वायरल होने का है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव से आख्या मांगी गई है और इसकी एक कॉपी डीएम को भी अटैच की गई है।