उपचुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

author-image
Harmeet
New Update
उपचुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के 6 नंबर वार्ड के उपचुनाव को लेकर आज सुबह जेके नगर मोड़ पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर जेके नगर मोड़ के निकट दुर्गापुर की तरफ से कुछ भाजपा समर्थक गाड़ियों में सवार होकर आ रहे थे, उस वक्त टीएमसी नेता विनोद नोनिया और भाजपा के विधायक लक्ष्मण घरोई और उनके समर्थकों के बीच पहले कहासुनी फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लक्ष्मण घरोई ने आरोप लगाया कि यहां पुलिस प्रशासन की निगरानी में टीएमसी कार्यकर्ता वोट लूट रहे हैं उन्होंने टीएमसी विधायक पर भी बूथ कैपचरिंग करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह पुलिस प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि अभी भी समय है निष्पक्ष चुनाव करवाएं वरना पूरे जिले में आंदोलन होगा। हालांकि इस संदर्भ में टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा ही बाहर से लोगों को लाकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर से भाजपा समर्थक गाड़ियों में सवार होकर यहां अशांति फैलाने के लिए आ रहे थे।