​स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नगालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी ने कांग्रेस की उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों का विलय हो जाएगा। एनडीपीपी के नेता नीबा क्रोनू और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महोनलुमो किकॉन ने शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एनपीसीसी) के अध्यक्ष के. थेरी और एआईसीसी नगालैंड के प्रभारी अजय कुमार द्वारा लगाई गई अटकलें 'कल्पना की उपज' हैं।