जामुड़िया में माकपा नेत्री ने विरोधी दलो को लिया आड़े हाथ

author-image
Harmeet
New Update
जामुड़िया में माकपा नेत्री ने विरोधी दलो को लिया आड़े हाथ

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : आसनसोल नगर निगम में 21 अगस्त को 6 नंबर वार्ड में उपचुनाव होगा आज प्रचार का आखिरी दिन है इस दिन वाम फ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी शुभाशीष मंडल के नेतृत्व में वाम फ्रंट की तरफ से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। 6 नंबर वार्ड में हुई रैली के दौरान माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी, पार्थो मुखर्जी, आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में जमुरिया के वामपंथी नेता, कार्यकर्ता, समर्थक गण उपस्थित थे। यहां वाम फ्रंट द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि पिछले नगर निगम चुनाव में टीएमसी को इतनी भारी बहुमत मिलने के बाद भी आसनसोल नगर निगम में उनको अपने पार्षदों में से एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसे मेयर बनाया जा सके और इस लिए उनको बाराबनी से एक व्यक्ति को लाकर मेयर बनाना पड़ा। इसका मतलब टीएमसी के जीते हुए पार्षदों में से कोई भी मेयर बनने के लायक नहीं है। मीनाक्षी मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में टीएमसी के साथ-साथ भाजपा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा की जिस तरह से आसनसोल शिल्पांचल में कारखाने बंद हो रहे थे, उस वक्त भाजपा विधायक अग्निमित्र पौल कहां थे ? उन्होंने विधानसभा में एक भी दिन इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई ? इसके साथ ही उन्होंने कुल्टी के भाजपा विधायक अजय पोद्दार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुल्टी सेल कारखाने को खुलवाने की क्या कोशिश कुल्टी के भाजपा विधायक ने कि है, यह सब को पता लगना चाहिए। मीनाक्षी मुखर्जी ने अपने भाषण में जमुरिया के 6 नंबर वार्ड के युवाओं को बताया कि जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया जा रहा है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। टीएमसी नेता गण अपने बेटे बेटियों को ही नौकरी दिलवाने में व्यस्त हैं। उन्होंने अनुब्रता मंडल की बेटी का नाम लेते हुए कहा कि वह पास नहीं कर पाई थी इसके बावजूद उसे नौकरी मिल गई। क्या इसके बाद भी यहां का युवा जो शिक्षा प्राप्त कर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखता है वह टीएमसी को वोट डाल सकता है। उन्होंने लोगों से ठंडे दिमाग से इस पर विचार करने का आव्हान किया।