स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी है मारुति सुजुकी। मारुति सुजुकी ने अल निउ आल्टो के टेन दो हजार बाइस आज गुरुवार को लॉन्च की। मारुति सुजुकी की ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने दो हजार बिस में ऑल्टो के दस का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। अब इसे नए अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है। इस कारण लोग मारुति ऑल्टो के दस के नए वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मारुति सुजुकी ऑल्टो के दस की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी ताकेयूची ने इस मौके पर बताया कि साल दो हजार बाईस मारुति सुजुकी के लिए खास है कारण उनकी कंपनी को भारत में परिचालन शुरू किए चालिस साल पूरे हो गए है। तब मारुति ने कम कीमत वाली कारें लॉन्च की। भारत में अब भले ही एसयूवी की डिमांड बढ़ी है, पर अभी भी बड़ी संख्या में लोग हैचबैक को पसंद करते हैं।