धरती पर हुआ जोरदार धमाका

author-image
Harmeet
New Update
धरती पर हुआ जोरदार धमाका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मेटल से बनी एक वस्तु आसमान से नीचे धरती पर आ गिरी । गिरते ही एक जोरदार धमाका भी हुआ। इस घटना में कुछ ही दूरी पर मौजूद एक शख्‍स बाल-बाल बच गया। दावा किया जा रहा है कि मेटल की यह चीज 'ट्रांस अटलांटिक जेट' की फ्लाइट के विंग का पार्ट थी। यह घटना अमेरिका में घटी। जहां यह चीज गिरी वहां कैपिटल पुलिस का कर्मचारी काम कर रहा था।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन का बयान भी इस मामले में सामने आया है। जीसके मुताबिक, धातु की इस चीज का वजन करीब 3 किलोग्राम है। जहां यह चीज गिरी वह इलाका अमूमन काफी बिजी रहता है। यह वही जगह है जहां मेन असेंबली सत्र में है। यहां नियमित तौर पर रैलियां, प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती हैं। ऐसे में यह राहत की बात रही कि जब यह चीज नीचे गिरी त‍ब कोई शख्‍स वहां मौजूद नहीं था।