जमीनदताओं ने नौकरी देने की मांग पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

author-image
New Update
जमीनदताओं ने नौकरी देने की मांग पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: बीसीसीएल के कल्यानेश्वरी-चापतोड़िया परियोजना के लिए जमीन देने वाले जमीनदाताओं ने मंगलवार की रात नौकरी देने की मांग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बीसीसीएल के एरिया 12 के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी उपस्थित थे। मौके का नाजुकता को देखते हुए बराकर फाड़ी पुलिस भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन मांगों को लेकर वे लोग पिछले 100 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि 7 दिनों से वे लोग भी रिले भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं बुधवार की सुबह उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया इसके बाद उज्जवल चटर्जी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल एरिया 12 के महाप्रबंधक के साथ बैठक की। जिसमें जल्द ही नियुक्ति देने की मांग पर सहमति बनी।