राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर मंगलवार देर रात सब्जियों से लदी एक दस पहिया ट्रक अनियंत्रित हो कर चोरांगी फाड़ी के समीप ओवरब्रिज पर पलट गई और ट्रक पर लदा सब्जियों का बैग ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक बनगांव से सब्जियां लाद कर दिल्ली जा रहा था। जो चौरांगी ओवरब्रिज के पास पलट गया। हालांकि घटना में ट्रक के चालक को मामूली चोटें आई। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर चिकित्सा के लिये अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच ट्रक को हटाया एंव रास्ते पर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई। वही बताया जा रहा है दिन के समय अगर दुर्घटना घटती तो नुकसान बढ़ सकता था क्योंकि पुल के नीचे दिन के समय ट्रैफिक के कर्मचारी मौजूद रहते है।