हाथ में तिरंगा लेकर भागे अनिल कपूर

author-image
New Update
हाथ में तिरंगा लेकर भागे अनिल कपूर

एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट: स्वतंत्रता दिवस का जश्न आज हर किसी ने अपने-अपने अंदाज से मनाया है। आम लोगों से लेकर राजनेता और बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने देश प्रेम को दर्शाया है। इसी बीच अनिल कपूर ने जो किया उसे देखकर हरकोई दंग रह गया। अनिल कपूर ने हाथ में झंड़ा लेकर तगड़ी दौड़ लगाई है। 65 साल में उनकी इस तरह की फिटनेस और देशभक्ति देख यूजर्स हैरान रह गए हैं और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक्टर का यह वाडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा-वाह आपने देशभक्ति और फिटनेस की नई परिभाषा लिख दी। दूसरे ने लिखा-सदाबहार हीरो, जय हिंद। तीसरे ने लिखा-दिल जीत लिया आपने।