राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर स्तिथ तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बाराबनी के युवा नेता मुकुल उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। साथ ही ब्लॉक के सभी पार्टी कार्यालय में ध्वज फहराया गया। कल्यानेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में देन्दुआ आँचलिक तृणमूल सभापति मनोज तिवारी द्वारा ध्वज फहराया एंव पौधा रोपण किया गया। रूपनारायणपुर पार्टी कार्यालय में माध्यमिक एंव उचमाध्यमिक परीक्षा में ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रथम, द्वितीय, एंव तृतीय स्थान पर रहे मेघावी छात्रों-छात्राओं को मोमेंटम एंव स्कूल बेग दे कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के कई छात्रों को मुफ्त पुस्तकें दी गई एंव बच्चों को खेल कूद से जोड़ने के लिये ब्लॉक के कई क्लब के सदस्यों को फुटबॉल दिया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, चरनजीत सिंह गौराइया, उमेश झा, अपर्णा राय,मोबिन खान,, रानू राय, कल्याणी रक्षित, अनिता दास, सुलेखा दास, सुभाष महाजन, मिथुन मंडल, सहित अन्य सभी नेता मौजूद रहे।