राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक के बनजेमिहारी कोलियारी में भुइयां समाज उत्थान समिति प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां के नेतृत्व में रविवार एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से भुइयां समाज उत्थान समिति के जिला कमेटी के महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी 17 अगस्त को बाबा दशरथ मांझी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 18 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सिंटू कुमार भुईया ने कहा कि आज बैठक के माध्यम से समिति के वैसे महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया जो क्षेत्र से बाहर जा कर रक्तदान शिविर समेत गरीबों को सहायता पहुचाने का कार्य निरंतर कर रही है। साथ ही हमारे आदर्श बाबा दशरथ मांझी का 17 अगस्त 2007 के दिन हुआ था उसी के उपलक्ष्य में हमलोग 18 अगस्त को बाराबनी बेगुनिया कोलयारी में बाबा दशरथ मांझी का पुण्यतिथि मनायेंगे, जिसमें करीब 5000 लोग उपस्थित होंगे।