बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

author-image
New Update
बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज: दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में तिरंगा यात्रा निकालकर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली जिमखाना क्लब के निदेशक और दिल्ली भाजपा के महासचिव कुलजीत सिंह चहल समेत क्लब के 5 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 188 के तहत FIR दर्ज हुई है।

सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने बिना इजाजत के तिरंगा यात्री निकाली थी, जब वीआईपी काफिले रिहर्सल की तैनाती की जा रही थी। नई दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने शनिवार को बताया कि तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 186 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ​