बिजली कानून के खिलाफ ममता ने खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

author-image
New Update
बिजली कानून के खिलाफ ममता ने खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में विचार के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर इसे जनविरोधी बताया है और कहा है कि इससे बिजली महंगी हो जाएगी और दाम बढ़ाकर कंपनियां मुनाफा कमाएंगी। ममता ने लिखा, ''यह सुनकर हैरान हूं कि केंद्र हमारी आपत्तियों पर विचार किए बिना जनविरोधी विधेयक फिर से ला रहा है।''



विधेयक पर आगे ना बढ़ने की अपील करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इस विषय पर पहले पारदर्शी तरीके से बातचीत होनी चाहिए और राज्यों से विचार-विमर्श किया जाए। ममता बनर्जी ने इसे देश के संघीय ढांचे के खिलाफ बताया।