तृणमूल के छात्र व युवा संगठनों की ओर से रानीगंज में पथावरोध

author-image
New Update
तृणमूल के छात्र व युवा संगठनों की ओर से रानीगंज में पथावरोध

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: ईडी और सीबीआई की लगातार हो रही छापेमारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे तृणमूल के छात्र व युवा संगठनों की ओर से रानीगंज के सियरसोल राजबाड़ी मोड़ के समीप क्षेत्र में शनिवार को उन्होंने पथावरोध किया। उन्होंने इस दिन करीब बीस मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस प्रशासन की ओर से धरना और सड़क जाम हटा लिया गया। इस संदर्भ में छात्र नेता मीर सिद्दीक ने बताया कि उनका आंदोलन ईडी या सीबीआई के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर टीएमसी नेताओं को झूठे मामले में फंसा रही है।

 उनका आंदोलन इसके खिलाफ है उन्होंने कहा कि मवेशियों की तस्करी की जा रही है। बॉर्डर पार करके मवेशी दूसरे देशों में भेजे जा रहे हैं बॉर्डर की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी बीएसएफ की है जो केंद्र सरकार के अधीन है कोयला तस्करी की जा रही है। कोयले की रक्षा करने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है जो कि केंद्र सरकार के अधीनस्थ एक संस्था है तो ऐसे में केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती वह सारा ठीकरा टीएमसी नेताओं पर फोड़कर उनको झूठे मामले में फंसा रही है।