माकपा ने अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी का मनाया जश्न

author-image
New Update
माकपा ने अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी का मनाया जश्न

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: तृणमूल के हैवीवेट नेता और तृणमूल बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल गौ तस्करी मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। शनिवार को स्थानीय माकपा नेतृत्व ने अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी का जश्न मनाने के लिए पांडवेश्वर डीवीसी चौराहे से पांडवेश्वर स्टेशन तक नकुलदाना और गुड़ बतासा रैली निकाली। इस रैली के सामने माकपा के वरिष्ठ नेता तुफान मंडल थे‌।‌ उनके साथ माकपा के कई समर्थक भी थे। इस दिन यह रैली पांडवेश्वर स्टेशन पर पहुंच कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।